भारतमाला सड़क परियोजना के डम्फर से गाय की मौत , ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
बज्जू:- भारत माला सड़क परियोजना के अज्ञात वाहन के टक्कर से राह चलती गाय की मौत ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त । बिकम्पुर के पास भारतमाला सड़क परियोजना में चल रहे गाडियो ने एक गाय को टक्कर मार दी जिससे गाय की मौत हो गई बिकम्पुर निवासी बुधराम बिशनोई ने बताया कि शुक्रवार सुबह अज्ञात डम्फर ने मेरी गाय को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई इसके बारे में पता चला तो हमने भारत माला सड़क परियोजना में चल रहे डंफर द्वारा गाय को कुचलने की सूचना बज्जू पुलिस को दी । मेरी गाय सुबह घर से रोही में चरने के लिए घर से निकली थी दोपहर तक वापिस नही आने पर उसे खोजने के लिए पता किया तो पता चला कि अज्ञात डम्फर ने गाय को टक्कर मार दी जिससे गाय की मौत हो गई।
इस तरह की घटना से आसपास के ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया ।