डीजल फिर हुआ महंगा
Bikaner 26 July 2020
पिछले कुछ दिन स्थिर रहने के बाद अब लगातार दूसरे दिन डीजल फिर महंगा हो गया। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को भी डीजल के दामों में 14 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है और इसके दाम 82.64 रुपए प्रति लीटर हो गए। शनिवार को भी डीजल के दामों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि पेट्रोल के दाम अपने पूर्व स्तर 87.57 रुपए प्रति लीटर पर पड़े रहे। आपकों बता दे डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सीधा असर मंगाई पर पड़ता है और किराना, सब्जी से लेकर सभी खाद्य वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी होती है। पिछले 7 जुलाई से डीजल 1.26 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अगर पेट्रोल की बात करें तो इसमें पिछले 22 दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर, लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। पेट्रोल और डीजल के बीच का अंतर घटकर मात्र 5.07 रुपए प्रति लीटर रह गया है। सात जून से अब तक डीजल की दामों 12 रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।