♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छात्र हितों और संगठन कार्यकारिणी विस्तार को लेकर एसएफआई की बैठक का आयोजन

 
BAJJU 26 July 2020
बज्जू:- छात्र संगठन एसएफआई की एक बैठक संगठन कार्यकारिणी के विस्तार व छात्र हितों को लेकर एक बैठक संगठन के जिलाउपाध्यक्ष ओमप्रकाश पंवार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बांगडसर में आयोजित हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुवे जिलाउपाध्यक्ष पंवार ने बताया कि संगठन छात्र हितों को लेकर हमेशा अग्रणी रहा है छात्र समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करना पड़े तो भी संगठन करता है तथा बताया कि हमे संगठन के साथ एकजुटता से कार्य करना है जिससे संगठन मजबूत होगा व हमारी समस्याएं जल्द समाधान होगी हमे शिक्षा व संघर्ष के नारे के साथ आगे बढ़ना है । बज्जू तहसिल महासचिव किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक के दौरान बज्जू क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की कमी, खेल सामग्री, खेल मैदान, पेयजल को लेकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई ।

रविवार को हुई इस बैठक के दौरान बांगडसर में एसएफआई की ग्राम कमेटी का गठन हुवा जिसमे सर्वसहमति से महबूब खां पड़िहार को अध्यक्ष , सुखदेव शर्मा को महासचिव, खेमाराम मेघवाल व इममद्दीन को उपाध्यक्ष , डूंगरसिंह भाटी, चोरुलाल नायक को सयुंक्त सचिव तथा मीडियाकर्मी के पद पर महावीर शर्मा तथा ग्राम कमेटी में 17 सदस्यों को नियुक्त किया गया ।

बैठक के बाद किया पौधारोपण

पौधरोपण:- छात्र संगठन एसएफआई की इस बैठक के बाद मुख्य नहर की आरडी 860 पर स्तिथ राजकीय विधालय में पौधरोपण करते हुवे पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया । इस दौरान पौधरोपण करते हुवे पौधों के बड़े होने तक कि जिमेदारी भी छात्रों ने ली । पौधरोपण कार्यक्रम के इस अवसर पर दलित जनशक्ति के करणाराम गर्ग , पुष्पेन्द्रसिंह भाटी, कालू खां पड़िहार, गौतम जाजड़ा, भवानी जाजड़ा, याकूब खान, सुनील कुमार, कायमद्दीन खां सहित ग्रामीण व युवा उपस्थित रहे ।
 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000