युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजय कड़वासरा की प्रथम पूण्य तिथि मनाई
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन , युवाओ ने प्रति वर्ष पुण्यतिथि मनाने का लिया संकल्प
BAJJU 26 July 2020
बज्जू के युवा सामाजिक कार्यकर्ता स्व संजय कड़वासरा की प्रथम पुण्यतिथि पर बज्जू स्तिथ बिशनोई धर्मशाला में संजय कड़वासरा फैन्स क्लब व युवाओ द्वारा श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया जिसके दौरान आयोजित शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखकर स्व संजय के चित्र पर पुष्पअर्पित करते हुवे भावभीनी श्रंद्धाजलि दी।
इस दौरान सुनील गोदारा व सुनील बिशनोई ने बताया कि स्व संजय युवा व्यापारी , बेहतरीन खिलाड़ी व सामाजिक कार्यकर्ता जो कि बज्जू क्षेत्र के युवाओ के हर दिल अजीज थे गत वर्ष एक सड़क हादसे में जान गवाना बज्जू के लोगो के दिल मे आज भी वो गमगीन दिन याद सता रहा है, तथा युवाओ को हर रोज हो रहे सड़क हादसों को लेकर प्रेरित किया कि हमेशा सावधानी रखें मोटरसाइकिल पर निकले तो हेल्मेट लगाकर ही घर से निकले लापरवाही न रखे । इस प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित युवाओ ने प्रति वर्ष स्व संजय की याद में पुण्यतिथि मनाने का संकल्प लिया ।
[yotuwp type=”videos” id=”mqeu8te9eVY” ]
रविवार को बज्जू स्तिथ बिशनोई धर्मशाला में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा मे सुनील बिशनोई, सुनील गोदारा, स्व संजय के पुत्र विश्वजीत कड़वासरा, राजू महाराज, हड़मान कड़वासरा, देवीलाल माधानी, गोपाल ज्याणी, दलीप सारण, विकास कड़वासरा, भूपेंद्र सिंवर, अशोक खीचड़, सोमराज मांझू, मांगीलाल कड़वासरा सहित संजय कड़वासरा फैन्स क्लब व बज्जू क्षेत्र के युवा उपस्थित रहे ।