डूंगरगढ सहित इन क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जहां रविवार को 7 संक्रमित केस मिलने के बाद कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। जहां 40 से अधिक कोरोना के मरीज सामने आए है। ऐसे में आज के दिन अभी तक 47 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है।
इन क्षेत्रों से हैं 47 पॉजीटिव
रिको करणीनगर, फड़ बाजार, एसडीपी स्कूल के पास, बारह गुवाड़ क्षेत्र, छह पॉजीटिव श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से, सिंगिया चौक क्षेत्र, शीतला गेट क्षेत्र, भादाणी पिरौल, आचार्यों का चौक, लखोटिया चौक, साले की होली, लालगढ़, इन्द्रा कॉलोनी, जस्सूसर गेट क्षेत्र, सोनगिरी कुआं, स्वामियों का मोहल्ला, जेल रोड, रानी बाजार, कर्जनियों का मोहल्ला, पवनपुरी क्षेत्र, श्रीकोलायत के गडिय़ाला से, पुष्करणा स्टेडियम क्षेत्र से, नहाटा चौक, चुंगी चौकी क्षेत्र, बिन्नाणी चौक, चौखुंटी फाटक क्षेत्र है।