मन की बात में पीएम ने कहा कोरोना का खतरा अभी टला नही है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ की शुरुआत करगिल विजय दिवस के साथ की। पीएम ने कहा कि सेना ने करगिल में जीत का झंडा लहराया था। उन्होंने कहा कि करगिल में वीर सपूतों के पराक्रम को दुनिया ने देखा था। पीएम मोदी ने कहा कि 26 जुलाई यानी करगिल विजय दिवस मई-जुलाई 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान राष्ट्र के गौरवशाली विजय की गाथा है, हमारे वीरों के अदम्य साहस, अदम्य वीरता और बलिदान को सलाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को करगिल के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह युद्ध भारत की मित्रता के जवाब में पाकिस्तान द्वारा पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश का परिणाम था।
कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों से बेहतर है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मृत्यु दर दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम है। भारत अपने लाखों देशवासियों का जीवन बचाने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरतनी है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना-यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यही हमारे हथियार है जो हमें कोरोना की लड़ाई में हमारी मदद कर सकते हैं। पीएम मोदी ने मास्क पहनने में लोगों को होने वाली परेशानी का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि यदि मास्क के कारण परेशानी महसूस होती हो तो हमें उन डॉक्टर, उन नर्सों को याद कीजिए जो मास्क पहन कर घंटों तक लगातार हम सब के जीवन को बचाने में जुटे रहते हैं। मास्क पहने रहते हैं। क्या उनको तकलीफ नहीं होती होगी। एक नागरिक के नाते हमें ना जरा भी कोताही बरतनी है और ना अन्य को बरतने देनी है।