गजनेर में बनाई चीनी से बनी शिवलिंग
Gajner 26 July 2020
गजनेर कस्बे के देवगिरी महादेव मन्दिर में रविवार चीनी की बनी शिवलिग भक्तजनों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही । पुजारी भवरलाल सेवग ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से एक क्विटल पच्चीस किलो चीनी से पांच फीट शिवलिग बनाई गई, जिसके दर्शन के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा, कोरोना महामारी के चलते मन्दिर परिसर में सोशल डिस्टिसिग की पालना की जा रही है।