डूबने से एक ही परिवार में 4 सदस्यों की मौत
जामनगर, देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील के धरमपुर गांव में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। परिवार के चारो लोग इन दिनों आई बारिश के पानी से भरे तालाब रूपी गहरे गड्ढे में नहाने गए थे। इस दौरान डूबने से सभी की मौत हो गई। मृतकों में भाणजी नकुम (55) और उनके तीन भतीजे जयदीप नकुम (19), गिरीश नकुम (16) व राज नकुम (15) शामिल हैं। इस घटना से धरमपुर में शोक व्याप्त है।
मामले के अनुसार खंभालिया शहर से छह किलोमीटर दूर धरमपुर गांव में भांभुडा नी धार में वर्षो से एक खान है। इन दिनों बारिश के पानी के कारण यह खान पानी से भर गया और इसने गहरे गड़्ढे का रूप ले लिया।
इसी गड्ढे में शनिवार सुबह गांव में रहने वाले भाणजी नकुम अपने तीनों भतीजों के साथ नहाने पहुंचे। नहाने के दौरान तीनों भतीजे अचानक डूबने लगे। इस पर तीनों ने चीख-पुकार सुनकर तालाब के किनारे मौजूद भाणजी अपने भतीजों को बचाने फिर से गड्ढे में कूद पड़े। तैरना नहीं आने के कारण तीनों युवक और उनके चाचा भी डूबने लगे। इसके बाद चारों के चिल्लाने पर नजदीक से गुजर रहे कुछ लोग शोर सुनकर यहां पहुंचे। इन लोगों ने चारों को निकालने का प्रयास किया। उधर इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने चारों की खोजबीन शुरू की लेकिन बाद में इन चारों का शव बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलने पर समाज के नेता व जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हरि नकुम, हर्षदपुर के सरपंच संजय नकुम, धरमपुर के सरपंच जयंती कछटिया के साथ-साथ अन्य लोग पहुंचे। खंभालिया मूल के जयदीप नकुम व गिरीश नकुम कुछ दिन पहले ही सूरत में स्थायी रूप से बस गए थे। ये दोनों भाई थोड़े दिन पहले ही सूरत से यहां आए थे।