सुजानगढ़ में हुआ कोरोना विस्फोट, एक परिवार में मिले 25 संक्रमित
आज चुरू जिले के सुजानगढ़ में एक ही परिवार के 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज आने से इलाके में दशहत मच गई। आपको बता दें कि एक साथ एक ही परिवार के इतने पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और शहर में भय व्याप्त हो गया। सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड रेस्पांस टीम द्वारा 3 एम्बुलेंस के जरिए चूरू कोविड सेंटर भेजा गया।
86 जनों के लिए थे सैंपल
सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा अस्पताल के चिकित्सक बताया कि इनके परिवार के दो सदस्य जो हरिद्वार से अस्थि विसर्जन करके लौटे थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद शुक्रवार को 86 जनों के सैम्पल लिए गए.।जिनमें से शनिवार को 25 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।