बांगड़सर गांव में दो सप्ताह से पेयजल सप्लाई बंद, ग्रामीणों में आक्रोश
BAJJU 25 July 2020
बज्जू :- बांगड़ सर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पिछले दो सप्ताह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों के साथ साथ पशुधन के सामने पीने के पानी को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो चुका है ।
जिसको लेकर दलित जनशक्ति महासभा के अध्यक्ष करणाराम गर्ग व सुखदेव जाजड़ा ने बताया कि गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों के सामने पीने के पानी को लेकर संकट उत्पन्न हो चुका है तथा आवारा पशु धन के सामने भी पीने के पानी को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों में आक्रोश हैं इस संबंध में जलदाय विभाग के एईएन को अवगत करवाने के बावजूद भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है गांव में जीएलआर एवं पशु खेली सूखी पड़ी है जिसको लेकर आज गांव के युवाओं ने जीएलआर एवं पशु खेली पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया तथा जल्द पेयजल आपूर्ति की मांग की गई इस अवसर पर चूरु लाल नायक खेमराज मेघवाल रामलाल जाजड़ा विशाल सिंह भाटी व ग्रामीणों ने पेयजल संकट के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जन आंदोलन की चेतावनी दी है तथा जलदाय विभाग पर पेयजल आपूर्ति करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए जलदाय मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला व जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर बांगड़ सर में पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की गई है तथाचेतावनी देते हुवे बताया कि जल्द ही पेयजलापूर्ति नही की गई तो बांगड़सर के ग्रामीण बज्जू जलदाय विभाग कार्यालय के आगे धरने पर बैठ जायंगे ।