बीकानेर में कोरोना से एक और मौत
जिले में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। रोजना कोरोना के कारण लोगों की मौत होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। शनिवार को आज एक कोरोना पॉजीटिव की मृत्यु हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक जस्सूसर गेट के पास वकीलों की गली निवासी 32 वर्षीय मनोज व्यास है। यह 13 जुलाई को पीबीएम में भर्ती करवाए गए थे। ऐसे में जिले में यह कोरोना से 40वीं मौत हो चुकी है।