खेत में बनी डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
छतरगढ़ के बराला गांव में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया गया। थानाधिकारी सुरेन्द्र ने बताया कि स्थानीय निवासी गिरधारीराम पुत्र भानीराम उम्र 22 शुक्रवार शाम को हुई बारिश के बाद रोही स्थित अपने खेत गया था। यहां खेत में बनी डिग्गी में बरसात का पानी कितना भरा है इसका जायजा लेने के दौरान वह पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया। डिग्गी में पानी गहरा होने से वह उसमें डूब गयाए जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में खेत गए। खेत गए तो पानी की डिग्गी में उसका शव तैरता मिला। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।