आ गयी मोमासर के 93 कोरोना जांच की रिपोर्ट
मोमासर में 22 जुलाई को हुई गांव के 93 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गयी है। मोमासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि सभी 93 जांच नेगेटिव आई है। हालांकि ये गांव के लिए राहत की बात है लेकिन खतरा अभी बरकरार है। थोड़ी सी लापरवाही गांव में कोरोना को फिर से दस्तक दे सकती है। डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि शनिवार को चिकित्सालय में ही जांच की जाएगी जिसमें हाई रिस्क वाले लोगों के अलावा सर्दी, झुकाम, खांसी के पीड़ित लोगों के कोरोना जांच हेतु सेम्पल लिए जाएंगे।