देश मे एक दिन में 48 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले
देश मे कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को देश मे एक दिन में सबसे ज्यादा 48446 नए कोरोना पॉजिटीव के मरीज मिले। जो देश मे एकदिन में सबसे ज्यादा है। इन्हें मिलाकर देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख 88 हजार 130 हो गईं वही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 30645 हो गयी है। गुरुवार को कोरोना की वजह से 755 मौत हुई। कोरोना की जंग लड़कर ठीक होने वालों मरीजो की संख्या 817593 है।