मोमासर उपसरपंच ने जिला कलेक्टर से मिल कर गांव से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया
मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती के नेतृत्व में गांव का एक शिष्टमंडल आज जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिला। उपसरपंच ने बताया कि जिला कलेक्टर से मिलकर गांव से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और उनके समाधान का निवेदन किया। जिला कलेक्टर से गांवो में हो रहे टिड्डियो के हमले, खेतों में हुए टिड्डियो से नुकसान, बिजली बिलों में आ रही अनियमिताओं के बारे में अवगत कराया, इसके साथ ही गांव में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यो को बढ़ाने की भी मांग की गई। शिष्टमंडल में बजरंग लाल सोनी, गोपाल गोदारा, विद्याधर शर्मा, जगदीश बेरा आदि शामिल थे।