बीएड के लिए आवेदन की अब अंतिम तारीख 24 जुलाई
राज्य सरकार की ओर से इस बार भी बीएड में प्रवेश की परीक्षा का जिम्मा संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर को सौंपा है। इसको लेकर इस बार भी यह कॉलोज बीएड बीएड (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) पीटीईटी में प्रवेश के विद्यार्थियों को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अब महज दो दिनों का समय और रह गया है।
आयोजक ने आवेदन से वंचित रहने वालों को एक और मौका दिया है। जिसके चलते इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित की गई है। समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के हित में यह निर्णय किया गया है। डॉ. सिंह ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने कोरोना के कारण निवास स्थान में परिवर्तन किया है वे भी परीक्षा केन्द्र्र की वरीयता में 24 जुलाई तक परिवर्तन कर सकते हैं। समन्वयक डॉ. सिंह ने कहा कि पीटीईटी- 2019 के जिन छात्रों के रिफण्ड की राशि के चैक अवधि पार हो गये हैं, वे अपने मूल अवधि पार चैक एवं स्वयं के खाते का बैंक विवरण की फोटो प्रति 25 जुलाई तक पीटीईटी कार्यालय को डाक के माध्यम से भिजवा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों को रिफण्ड राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है वे भी अपने बैंक खाता की विस्तृत जानकारी 25 जुलाई तक इस भिजवा सकते हैं।