
मोमासर के आसमान में फिर मचाया टिड्डियों ने आतंक
ग्रामीण इलाकों में टिड्डियों ने अपना आतंक मचा रखा है। किसानो की फसलें चौपट कर रही है और किसान मजबूर है। बुधवार को भी तीन घण्टे तक टिड्डियों को एक झुंड तीन घण्टे तक मोमासर के आसमान में मंडराता रहा। गांव के संजय इन्दौरिया ने बताया कि ग्रामीणों ने पीपे थाली आदि बजाकर इनको भगाने का प्रयास किया लेकिन ये झुंड एक दिशा से दूसरी दिशा में घूमता रहा।
[yotuwp type=”videos” id=”Wl_DPhBP2EM” ]
इसी प्रकार गांव के संवारमल प्रजापत ने बताया कि खेतों में टिड्डियो ने अब अंडे देने भी शुरू कर दिए है। इससे आने वाले समय मे अधिक परेशानी होगी। पीली टिड्डियों से एकबार को आसमान पूरा पिला हो गया।