लूणकरणसर के कालू और श्री डूंगरगढ में मिले कोरोना पॉजिटीव
बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है। जहां अभी जारी हुई रिपोर्ट में एक साथ 28 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। इसके अलावा जिले में 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज मिले पॉजिटीव भगवानपुरा रानी बाजार, मोहल्ला तेलियान सैयद चौक, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर के कालू गांव, बड़ी जसोलाई, गांधी कॉलोनी पवनपुरी, महावीर कॉलोनी गंगाशहर, सोनी सिंह चौक महादेव मंदिर क्षेत्र से, हर्षों का चौक, आसानियों का चौक, सिंगियों का चौक, लखोटिया चौक, हमालों की मस्जिद, बछावतों का चौक, भादाणी पिरौल बड़ा बाजार, भार्गव मोहल्ला रामपुरिया हवेली, दर्जियों की बड़ी गुवाड़ क्षेत्र से है।