गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 35 लाख लोगों को मिलने एक एक हजार रुपये
गहलोत सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है, राज्य के 35 लाख लोगों को मिलेगेें एक-एक हजार रूपए । आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लॉकडाउन से प्रभावित 35 लाख लोगों को एक-एक हजार रूपए अनुग्रह राशि के रूप में देने का निर्णय किया हैं। इसमें लगभग 351 करोड़ रूपए खर्च होंगे। बैठक में लॉकडाउन से प्रभावित हुए बीपीएल,स्टेट बीपीएल,अन्त्योदय,तथा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को एक बार फिर राहत देने का निर्णय किया गया हैं। हालांकि राज्य सरकार ने पहले भी इन परिवारों को लॉकडाउन के दौरान 2500 रूपए अनुग्रह राशि दी थी।