मोमासर में कोरोना जांच शिविर बुधवार को
मोमासर में कोरोना जांच शिविर बुधवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि शिविर शुभ 10 बजे से 2 बजे तक लगेगा, जिसमे सर्दी, झुकाम, खांसी, या अन्य कोई रेंडमली जांच करवा सकता है। इस हेतु गांव में आज गाड़ी द्वारा प्रचार भी किया गया।