सरदारशहर पहुँचा टिड्डियों का झुंड, देखें वीडियो
अनगिनत टिड्डियों का एक बड़ा झुंड आज सरदारशहर के ऊपर से गुजरा तथा सरदारशहर के खेतों में बैठने की कोशिश की, किसानों ने टिड्डियों को ढोल, थाली, बारूद आदि का शोर कर भगाने की कोशिश की। झुण्ड काफी देर तक शहर के पूर्वी दिशा में मंडराता रहा। पिछले काफी दिनों से पीली टिड्डियों ने किसानों को परेशान कर रखा है। इनकी वजह से फसल चौपट कर रहीं है।