बीनासर की आदर्श स्कूल ने दिया 12वीं कला वर्ग उत्कृष्ट परिणाम
चूरू जिले के बीनासर स्थित आदर्श पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने 12वीं कला वर्ग में कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल संचालक सिकंदर खान ने बताया कि इस वर्ष स्कूल में कुल 23 छात्र- छात्रायें थे और सभी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है।
विद्यालय के फारुख ने 91.80%, आरिफ ने 91.40%, छोटुबाला ने 90.20%, कुलदीप ने 85.20, सरिता ने 84.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया, सिकन्दर खान के अनुसार इस वर्ष विद्यालय से 11 बच्चो का गार्गी पुरुस्कार के लिए चयन हुआ है।