मोमासर में जलदाय विभाग के पानी की हो रही है बर्बादी, विभाग मौन
मोमासर के वार्ड संख्या 12 में जलदाय विभाग की पाईप लाइन लीकेज होने के कारण जहां एक और पानी की बर्बादी हो रही है वही दूसरी और और इस वजह से गलियों भी पानी भर रहा है। वार्ड पंच पवन सैनी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यही हालत है। इस बारे में विभाग के कर्मचारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी फायदा नही हुआ।