अब एसबीआई के कर्मचारी आये कोरोना पॉजिटीव
बीकानेर में एक्सिस, सरदारशहर में पीएनबी के बाद अब हनुमानगढ़ में भी कोरोना बैंक तक पहुंच गया है। हनुमानगढ़ ज़िले में 10 कोरोना पोज़िटिव के नए केस सामने आए हैं, इनमें से 9 जंक्शन और 1 सतीपुरा से हैं। इन 10 में से तीन SBI बैंक के कर्मचारी हैं, एक रीजनल ब्रांच और दो जंक्शन की नई धानमंडी से हैं। इसके साथ ही हनुमानगढ़ ज़िले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 167 हो गई है। 90 रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस 76 और 1 डेथ भी इसमें शामिल है। आज मिले 10 में से छह जंक्शन के सेक्टर 6 के रहने वाले हैं। एक भट्टा कॉलोनी, वार्ड नं 9 से, एक सेक्टर-12, वार्ड नं 12 से, एक मलकीत सिंह कॉलोनी और एक सतीपुरा के वार्ड नं 2 का है निवासी है।इनमें में दो महिला, एक दो वर्षीय बच्चा और बाकि सभी पुरुष हैं।