बीकानेर (Bikaner)कर्फ्यू एरिया में दी रियायत
बीकानेर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पुलिस थाना सिटी कोतवाली, नया शहर एवं कोटगेट के क्षेत्र में आमजन को अपने निजी वाहन से कार्यस्थल और अन्य निजी कार्य हेतु वाहनों के आवागमन पर प्रातः 8 से 10 बजे तथा सायं 5 से 7 तक छूट प्रदान की है। आदेशानुसार यह छूट इस क्षेत्र में कार्यस्थल तक आने-जाने तथा अन्य निजी कार्य हेतु वाहनों के आवागमन पर निर्धारित समय के दौरान ही रहेगी।