भाजपा पदाधिकारियों ने गांवो में पहुंच कर टिड्डियों से हुए नुकसान का जायजा लिया
भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने रविवार को तहसील के लिखमादेसर व ठुकरियासर गांवों में पहुंच कर टिड्डियों द्वार फसलों के हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों से रूबरू हुए। मोमासर मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि खेतों में खड़ी बाजरा, मोठ, ग्वार एवं मूंगफली की फसलों को टिड्डियों ने चट कर दिया है। कोरोना महामारी के चलते किसान परिवारों की आमदनी पूरी तरह से बन्द है और खेती पर लगने वाली लागत को किसान लगा चुका है। किसान इस समय संकट का सामना कर रहा है। ऐसे हालात में किसानों को खराबे का मुआवजा सरकार शीघ्र से शीघ्र देवें। अगर मुआवजा नहीं मिला तो किसानों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो जाएगी। फसलों के बचाव के लिए सरकारी प्रयास पूरी तरह से विफल हो रहे हैं। वहीं कृषि विभाग भी दो चार खेतों में कार्रवाई करके खानापूर्ति कर रहा है। सारस्वत ने कृषि कुआं व बरानी क्षेत्र के खेतों का दौरा किया। इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत,जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, शिवप्रसाद प्रजापत, सुनील तावणियां सहित काफी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।