मोमासर गांव टिड्डियों ने फिर मचाया आतंक, देखें वीडियो
मोमासर में टिड्डियों ने आतंक मजा रखा है, गांव की पूर्वी दिशा हो चाहे उत्तर दिशा टिड्डियां खेतो में डेरा डाले बैठी है। भाजपा मोमासर मण्डल मीडिया प्रभारी पवन सैनी ने बताया कि गांव के आसासर मार्ग पर स्थित थानमल संचेती के खेत मे भी टिड्डियों ने डेरा डाल रखा है, टिड्डियों को संख्या लाखों में बताई जा रही है। टिड्डियों को ढोल थाली बजाकर भागने पर ये एक स्थान से उड़ कर दूसरे स्थान पर बैठ जाती है।