सीबीएससी 12वीं बोर्ड विज्ञान में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऋषभ ने किया परिवार का नाम रोशन
New Delhi,19 July 2020
सीबीएससी की 12वीं विज्ञान वर्ग में दिल्ली के ऋषभ डोभाल ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ अपने परिवार का नाम रौशन किया है। दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले ऋषभ डोभाल के अनुसार उसने पूरे वर्ष नियमित रूप से समय सारणी बना कर अध्ययन किया। ऋषभ के पिता के अनुसार वो बचपन से ही होनहार है, ऋषभ के पिता भगवती प्रसाद डोभाल दिल्ली में नया बाजार में एक कूरियर कंपनी की ब्रांच चलाते है साथ ही ट्रांसपोर्ट का कार्य करते है। ऋषभ के अनुसार उसका ध्यान अच्छे अंक प्राप्त करने की बजाय विषय की गहराई को समझने से था। ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया।