बीकानेर में अभी मिले कोरोना संक्रमित इन क्षेत्रों के है
बीकानेर (Bikaner) में अभी आई रिपोर्ट में 228 नेगेटिव में 25 कई रिपोर्ट पॉजिटीव आई है । अभी जारी हुई रिपोर्ट में मिले 25 संक्रमित नोखा रोड , रामपुरा बस्ती एमपी कॉलोनी , बंगलानगर , रानीबाजार , आनंद विहार कॉलोनी , गली न . 2 , , सुभाषपुरा , पवनपुरी , राम मंदिर जस्सूसर गेट , करणी नगर , लखोटियो चौक , मोहल्ला व्यापरियाँ , तेलीवाड़ा , लाभुजी कटला क्षेत्र के है। प्रशासन इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशे कर रहा है बावजूद स्थिति में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।