बीकानेर – फिर आई मौत के बाद कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट
बीकानेर (Bikaner) जिले में कोरोना का कहर जारी है। जहां अब संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृत्यु का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को कोरोना से तीन मौत दर्ज की गई। वहीं शनिवार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कुचीलपुरा निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की भी आज मृत्यु हुई, जिसका कोरोना की सैंपल लिया जो कि देर रात को पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ। बता दें कि ऐसे कई केस सामने आ चुके है जिसकी मृत्यु के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव के रूप में सामने आई है। बता दें कि जिले में कोरोना से 33 लोगों की मौत हो चुकी है।