♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नासा ने ली सूरज के सबसे नजदीक की तस्वीर

सूरज के पास जाने का प्रयास कई सालों से हो रहा है. लेकिन सफलता कुछ हद तक अब मिली है, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मिलकर एक सोलर ऑर्बिटर भेजा था, जिसने सूरज के बेहद नजदीक जाकर उसकी तस्वीरें ली हैं. नासा ने दावा किया है कि ये तस्वीरें अब तक की सूरज के सबसे नजदीक की तस्वीरें हैं. (फोटोः NASA/ESA)

यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ईएसए) और अमेरिकन स्पेस एजेंसी( नासा) के सोलर ऑर्बिटर ने सूरज ऑबर्जिविंग मशीन की मदद से पहली बार सूरज के सबसे नजदीक से ली गई तस्वीरों को शेयर किया है.
सोलर ऑर्बिटर (Solar Orbiter) एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट है जिसमें यूरोपियन स्पेस एजेंसी और नासा साथ मिलकर काम कर रही है. इसकी शुरूआत 9 फरवरी 2020 को हुई थी. स्पेसक्राफ्ट ने सूरज के सबसे पास का पहला चक्कर जून के महीने में पूरा किया था। मैरीलैंड के ग्रीनबेल्ट में नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के मिशन के लिए नासा के वैज्ञानिक होली गिल्बर्ट ने कहा, ” सूरज की ये अभूतपूर्व तस्वीरें अब तक की सबसे नजदीक की तस्वीर हैं जो हमें मिली है.”


उन्होंने आगे कहा कि ये तस्वीरें सूरज के एटमोस्फेरिक लेयर को समझने में मदद करेगी. इसे समझने में आसानी होगी की पृथ्वी और पूरे सौर मंडल का मौसम कैसा रहता है.
ईएसए सोलर ऑर्बिटर प्रोजेक्ट के साइंटिस डैनिल मुलर ने कहा, “हमने इतनी जल्दी बेहतर नतीजों की उम्मीद नहीं की थी. इन तस्वीरों को देख कर लगता है कि ये एक बेहतरीन शुरुआत है. इस मुकाम तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं है.”


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000