टिड्डियों से हुए नुकसान की गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने की मांग
मोमासर (Momasar) गांव में टिड्डियों से हुए नुकसान की गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा देने की मांग केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित स्थानीय प्रशासन और उच्चाधिकारियों से गयी है। मोमासर भाजपा के मीडिया प्रभारी मोमासर मण्डल पवन सैनी द्वारा भेजे गए ज्ञापन में कृषि मंत्री को बताया गया है कि राजस्थान के बीकानेर जिले के किसान चिंतित है।उपखण्ड क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के गाँव मोमासर समेत कई गांवो मे टिड्डियों ने पिछले 15 दिनों से खरीफ की फसल को चौपट कर दिया है। सरकार द्वारा टिड्डियों के नियंत्रण हेतु उठाये गए कदम नाकाम साबित हो रहे है।
करोडो रुपयों का नुकसान किसानो को आर्थिक रूप से हो गया है। सरकार को आर्मी के सहयोग से व्यापक पैमाने पर टिड्डी मारक रसायन का छिडकाव करके किसानो को इस संकट से बचाना चाहिए। साथ ही टिड्डियों से हुए फसल खराबे की गिरदावरी करवाकर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए ताकि किसान इस कोरोना काल मे राहत की सांस ले सकें और भविष्य को लेकर टिड्डी नियंत्रण हेतु कारगर कदम उठाये जाये ताकि बार बार भूमिपुत्र को नुकसान ना झेलना पड़े। टिड्डीयों से हुए
नुकसान के बारे में कृषि राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, जिला कलेक्टर बीकानेर, उपखण्ड अधिकारी श्री डूंगरगढ, तहसीलदार श्री डूंगरगढ को भी अवगत करवाया गया है।