श्री डूंगरगढ के जालबसर में मिले 2 कोरोना पॉजिटीव, जिले में हुए 1330
बीकानेर (Bikaner) जिले में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। बीकानेर में रोजाना कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा बढ़ रहा है। बीकानेर में आज सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद 22 मरीज आए और सायं को 29 व अभी अभी 7 कोरोना पॉजिटिव आये हैं। आज 3 कोरोना पाॅजिटिव की मृत्यु हो गयी। जिनमें रथखाना के 55 वर्षीय राधाकिशन व सिटी कोतवाली क्षेत्र की 65 वर्षीय केरूनिशा की मौत हुई है दोनों ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। उसके बाद 85 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मृत्यु हो गयी। इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है। इसी के साथ बीकानेर में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1330 तक पहुंच गई है।
वहीं आज बीकानेर शहर से अभी तक कुल संख्या 56 कोरोना रोगी मिल चुके है. आज अभी आयी सूचि में 6 रोगी चांडासर ( गजनेर थाना क्षेत्र ) के हैं। और इसके साथ एक कोरोना पाॅजिटिव हनुमानगढ़ व एक पॉज़िटिव रतनगढ़ का से भी होने की पुष्टि हुई है। अभी आयी रिपोर्ट में दो श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास से, दो सेरेरा से दो, जालबसर से दो व एक पिंक मॉडल स्कूल के पास से पॉजिटिव आये हैं।