बीकानेर (Bikaner) में आज अब तक हुए 91 कोरोना संक्रमित
बीकानेर (Bikaner)जिले अभी जारी हुई 29 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट सामने आने के बाद एक और रिपोर्ट 6 कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट जारी हुई है। बता दें कि इससे पहले दो रिपोर्ट जारी हुई थी जिसमें क्रमश 5, 22 व 29 संक्रमित केस रिपोर्ट हुए थे। ऐसे में आज के दिन अभी तक कुल 91 संक्रमित रिपोर्ट हो चुके है तथा 3 मरीजों की मौत भी हुई।