श्री डूंगरगढ निवासी की कोरोना से मौत, जिले आज तीसरी मौत
बीकानेर (Bikaner) जिले में कोरोना का कहर जारी है। जहां संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृत्यु दर का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। अभी एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज ने पीबीएम कोविड सेंटर में दम तोड़ा है। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी 85 वर्षीय रामकिशन चांडक की मृत्यु हुई है, जो अन्य कई बीमारियों से पीडि़त थे। इसकी कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट गुरुवार को आई थी। ऐसे में आज कोरोना से यह तीसरी मौत है। इससे पहले आज सुबह मदीना मस्जिद के पास रहने वाली 65 वर्षीय महिला व रथखाना निवासी 55 वर्षीय कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। ऐसे में अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 32 हो गई है।