
मोमासर (Momasar) के कई खेतों में टिड्डियों ने डाला डेरा, फसलों का हुआ नुकसान, देखें वीडियो फोटो
मोमासर (Momasar) ओर इसके के गांव में टिड्डियों का कहर जारी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कई खेतों में टिड्डियों ने डेरा डाल रखा है। हालांकि शनिवार को इनको भगाने के लिए छिड़काव किया गया, लेकिन उससे पहले इन्होंने काफी फसलों को नुकसान पहुंचाया। गांव की किशन सिंह भाटी, ईश्वर गोदारा, कालू राम प्रजापत, सुगनाराम सारण, मानक चंद सोनी, शंकर लाल नाई आदि के खेतों में मूंगफली, बाजरी, मूंग, मोठ, की फसल को नुकसान पहुंचा।
मोमासर पटवारी चंद्रशेखर से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि टिड्डियों के आने की सूचना मिली है, मौके पर जाकर देखने के बाद ही पता चल सकेगा कि नुकसान कितना हुआ है। गांव के कालूराम प्रजापत के पुत्र पवन प्रजापत ने बताया कि उनका खेत गांव से 2 किमी दूर रूपलीसर मार्ग है और खेत मे टिड्डियों का बड़ा झुंड डेरा डाले बैठा हुआ है, जिनको स्प्रे का छिड़काव कर भगाने का प्रयास किया जा रहा है।