हरियाला ग्राम मोमासर के तहत हुआ पौधारोपण
मोमासर में हरियाला ग्राम मोमासर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का कार्य किया गया, वार्ड पंच पवन कुमार सैनी ने बताया की आज ग्राम मोमासर में उप सरपंच श्री जुगराज जी संचेती, उत्तम जी सांखला के नेतृत्व में बावरी समाज और खटीक समाज के द्वारा दोनों समाज के मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया जिसमें दोनों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे साथ में ही मोहल्ले के लोग भी उपस्थित रहे बच्चे युवा बुजुर्ग सभी ने अपना श्रमदान किया।