मोमासर में टिड्डियों फिर से आई, खड़ी फसलों को नुकसान
मोमासर में शनिवार सुबह सुबह टिड्डियों का झुंड फिर से आया। गांव की पूर्व दिशा से आये झुंड ने कई खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया। गांव के सांवरमल प्रजापत पुत्र रामेश्वर लाल प्रजापत ने बताया कि अब टिड्डियों पर ढोल थाली का भी असर कम होता है, इनको उड़ाते है तो ये एक जगह से उड़ कर दूसरी जगह बैठ जाती है। गांव कई खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह साफ हो चुकी है।