अणुव्रत समिति द्वारा सतासर गांव में हुआ एंटीवायरल काढ़े का वितरण
मोमासर में गुरुवार को श्रीमती मुल्तानी देवी धर्म-पत्नी स्व. सम्पतमल जी संचेती के सहयोग से अणुव्रत समिति मोमासर द्वारा सेवाभावी आयुर्वेदिक रसायनशाला लाडनू के एंटीवायरल काढा का वितरण निकटवर्ती ग्राम सत्तासर में किया गया काढ़ा वितरण स्थानीय श्री पाबूजी महाराज मन्दिर धर्मशाला में किया गया लगभग 1100 गिलास काढ़े का वितरण किया गया ।
अणुव्रत समिति मोमासर के अध्यक्ष श्री गजानन्द प्रजापत, मंत्री राकेश संचेती, आलोक शर्मा मोमासर तथा श्री जेठूसिंह, विक्रम सिंह, लालसिंह, दीपसिंह, सुरेन्द्र सिंह,छैलू सिंह पंवार, व मन्नाराम शर्मा आदि ने सेवा दी। इससे पहले मोमासर में भी 1300 गिलास काढे का विरतण किया जा चुका है।