बज्जू में मूंगफली के समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
बज्जू, बीकानेर 17 जुलाई 2020
समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद में बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा मूंगफली खरीद 2019 में किए गए गबन की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रजातंत्र पोषक सर्वहितैषी नागरिक संस्थान ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को सौंपा । प्रजातंत्र पोषक संगठन के सहीराम पुनिया ने बताया कि मूंगफली की सरकारी खरीद 2019 में बज्जू क्रय विक्रय सहकारी समिति के लोगो ने एकराय होकर 8830 किवंटल मूंगफली गबन कर दी, जिससे सरकार को नुकसान हुवा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए ताकि इस गबन के मामले की पूर्णतया जांच हो व वास्तविकता सामने आए व दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए ।
इस तरह के गबन में वास्तविक दोषी लोगो को सजा नही दी गई तो इस तरह के भ्रष्टाचार पनपते रहेंगे । बज्जू खरीद केंद्र पर करीब साढ़े चार करोड़ का गबन की जांच नही हुई तो इस तरह के गबन करने में कोई हिचकिचाएगा नही इसलिए इस गबन का खुलासा किया जाए ताकि आगे से इस तरह की हरकतें न हो जिससे सरकार को नुकसान हो और भृष्टाचार भी न हो सके ।