बीकानेर में मिले 17 कोरोना संक्रमित इन क्षेत्रों से
आज जारी हुई दूसरी रिपोर्ट में बीकानेर जिले मे 17 और कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। इससे पहले 15 पॉजीटिव केस सामने आए थे। इन 17 पॉजीटिव सहित अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1224 हो गई है तथा 29 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी सामने आए पॉजीटिव में से मुरलीधर कॉलोनी, मूंधड़ाचौक, बड़ा बाजार, 03 नंबर स्कूल, बड़ा बाजार रामदेव जी मंदिर, बच्छावतों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, गहलोत हॉस्पिटल क्षेत्र से, हनुमान हत्था क्षेत्र से है।