बीकानेर में मिले 15 संक्रमित इन क्षेत्रों के
शुक्रवार की सुबह ही एक साथ 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आएं है। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र रौजाना कोरोना पॉजिटीव केस सामने आ रहे है। इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर के लगभग क्षेत्रों में निषेधाज्ञा धारा 144 लगा रखी है। जिसके के तहत आपातकालीन आवश्यकता को छोड़कर सबकुछ बंद है। अभी जारी हुई रिपोर्ट में 15 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। जिसमें 9 रामपुरा बस्ती , 2 रानीसर बॉस , 2धोबीधोरा 1 हनुमान हत्ता व 1 पुलिस लाईन से आया है।