बीकानेर के बोड़ा ने रचा इतिहास, बनाया कीर्तिमान
*बीकानेर के पंडित श्याम सुंदर बोड़ा ने सबसे कम समय मे हस्त लिखित कुंडली का निर्माण कर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया*
बीकानेर के अंत्योदय नगर निवासी पंडित श्याम सुंदर बोड़ा ने कम समय में लिखित कुण्डली बनाकर इंटरनेशनल बुुुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। यहां उल्लेखनीय ये भी है कि यह कीर्तिमान इनके द्वारा बुक में पहला रिकॉर्ड है। बोड़ा ने कुंडली का निर्माण 53 मिनट और 2 सेकंड में पूरा किया।
30 वर्षीय बोड़ा पिछले 6 वर्ष से इस क्षेत्र में अभ्यास कर रहे है। महर्षि वेद व्यास अकादमी अहमदाबाद से 2018 में ज्योतिष विशारद परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। बोड़ा ने बताया कि पुराने समय में जब कंप्यूटर नही था उस समय गणितीय पद्धति से स्वयं जातक की कुंडली का निर्माण किया जाता था, जिसे हस्त लिखित कुंडली कहा जाता है।