बीकानेर में फिर मिले कोरोना संक्रमित, आज हुए 81
बीकानेर में अभी आई जांच रिपोर्ट में 15 और संक्रमित मिले है, बीकानेर का आज का आंकड़ा 81 तक पहुंच गया है। अभी-अभी आई अंतिम सूची में तेलीवाडा स्कूल, महाबलिपुरम नोखा, नोखा रोड, इन्द्रा चौक गंगाशहर, शर्मा कॉलोनी, रानीबाजार, मोहता सराय, घडसीसर रोड, पंवारसर कुआं, रथखाना कॉलोनी, आचार्य चौक, पवनपुरी, अंत्योदय नगर, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, एमडीवी नगर, जस्सूसर गेट के अंदर, पुरानी गिन्नाणी, पारीक चौक, समता नगर, विश्वकर्मा गेट के अंदर क्षेत्र से मरीज मिले हैं।
उससे पहले आए कोरोनापॉजीटिव में जस्सूसर गेट स्थित पीएनबी बैंक व यूआईटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जानकारी के अनुसार 59 वर्षीय व्यक्ति जस्सूसर गेट स्थित पीएनबी बैंक में कार्यरत है और 30 वर्षीय महिला यूआईटी स्थित पीएनबी बैंक में कार्यरत है। बताया जाता है कि जेएनवीसी कॉलोनी में रहते है व सास व बहू है। बता दें कि दो दिन पहले इनके बेटे की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी।