मोमासर में टिड्डियों में मचाया आतंक, देखें वीडियो
मोमासर और इसके आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को टिड्डियों ने अपना आतंक मचाया। वार्ड पंच पवन सैनी ने बताया कि गांव में टिड्डियों के झुंड पूर्वी और दक्षिण दिशा की और गए। ग्रामीणों ने ढोल पीपे आदि बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश की। इस वर्ष जहाँ इंसान पर कोरोना भारी पड़ रहा है वही फसल पर टिड्डियों ने अपना आतंक मचा रखा है। किसानों की फसल टिड्डियों की वजह से नष्ट हो रही है। किसानों द्वारा प्रशासन को फसल में हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की गई है।
[yotuwp type=”videos” id=”u9CwG1XQTpw” ]
ये वीडियो मोमासर के सांवरमल प्रजापत पुत्र रामेश्वरलाल प्रजापत ने उपलब्ध करवाया है, आभार इनका