बीकानेर में 33 कोरोना संक्रमित इन क्षेत्रों में मिले
बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। अभी जारी हुई रिपोर्ट में 33 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। जिसमें सूरसागर क्षेत्र से, पटेल नगर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, जेएनवी कॉलोनी, वैष्णो विहार, पुगल फांटा, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, सादुलगंज, श्रीडूंगरगढ़, बड़ा बाजार, शिवबाड़ी, रामपुरा बस्ती, चौखुंटी फाटक, उदयरामसर व नोखा से है।