राजस्व तहसील के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने की मांग, दिया ज्ञापन
बीकानेर, बज्जू 15 जुलाई 2020
बज्जू राजस्व तहसील रिकार्ड को ऑनलाइन करने को लेकर बुधवार को प्रजातंत्र पोषक सर्वहितैषी नागरिक संस्थान बीकानेर ने बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रजातंत्र पोषक संगठन बीकानेर के सचिव सहीराम पुनिया ने बताया कि बज्जू राजस्व तहसिल का भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन नही होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वंही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित रह रहे है तथा भूमि ऑनलाइन रिकॉर्ड में दर्ज नही होने से राजस्व रिकॉर्ड में भस्टाचार भी बढ़ रहा है तथा बताया कि भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से किसानों को भूमि की जमाबंदी से सम्बंधित कार्यो के लिए पटवारियों तहसील कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे ।
संगठन ने बताया कि जल्द ही बज्जू राजस्व तहसील के भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड को ऑनलाइन नही किया गया तो बज्जू उपखण्ड कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा ।