जो जाना चाहता है वो जा सकता है – राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग एनएसयूआई की बैठक में कहा कि जो जाना चाहता है वो जो सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए पार्टी के अंदर नए मौकों के दरवाजे खुलेंगे। एनएसयूआइ की बैठक में राहुल गांधी द्वारा दिया गया यह बयान राजस्थान में जारी सियासी उठापटक से जोड़ कर देखा जा रहा है। मंगलवार को कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। वहीं, देर रात संजय झा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। संजय झा राजस्थान में सचिन पायलट का समर्थन कर रहे थे
This story is factually incorrect: Randeep Singh Surjewala statement to ANI https://t.co/qC5r4Fe70g
— ANI (@ANI) July 15, 2020
अशोक गहलोत ने पायलट पर लगाए गंभीर आरोप
सचिन पायलट पर राजस्थान की सरकार गिराए जाने के प्रयासों का आरोप लगाया गया है। ये आरोप और कोई नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि जयपुर में हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी। इसके हमारे पास सबूत है। हमें विधायकों को एक होटल में 10 दिनों के लिए रखना पड़ा, अगर हमने ऐसा नहीं किया होता तो मानेसर में जो हुआ, वह यहां भी हो सकता था।
भाजपा से बातचीत करना बंद करे पायलट: सुरजेवाला
वहीं, आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर सचिन पायलट पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा कि हमने सचिन पायलट का बयान देखा है कि वो भाजपा में शामिल नहीं होंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यदि आप ऐसा चाहते हैं तो तुरंत भाजपा के हरियाणा सरकार के सुरक्षा कवर से बाहर आएं और उनके साथ बातचीत करना बंद करें और जयपुर में अपने घर वापस जाएं।
सचिन पायलट पर राजस्थान की सरकार गिराए जाने के प्रयासों का आरोप लगाया गया है। ये आरोप और कोई नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि जयपुर में हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी। इसके हमारे पास सबूत है। हमें विधायकों को एक होटल में 10 दिनों के लिए रखना पड़ा, अगर हमने ऐसा नहीं किया होता तो मानेसर में जो हुआ, वह यहां भी हो सकता था।
भाजपा से बातचीत करना बंद करे पायलट: सुरजेवाला
वहीं, आज कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर सचिन पायलट पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा कि हमने सचिन पायलट का बयान देखा है कि वो भाजपा में शामिल नहीं होंगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यदि आप ऐसा चाहते हैं तो तुरंत भाजपा के हरियाणा सरकार के सुरक्षा कवर से बाहर आएं और उनके साथ बातचीत करना बंद करें और जयपुर में अपने घर वापस जाएं।