पद से हटाए जाने के बाद पायलट ने बदला अपना ट्विटर प्रोफाइल
सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद और राजस्थान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पायलट ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल लिया है। गौरतलब है कि तीन दिन से सचिन पायलट को मनाने की तमाम कोशिशें फेल होने के बाद आखिरकार कांग्रेस ने एक्शन ले लिया है। सचिन पायलट, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। सचिन को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। सचिन पायलट की जगह गोविंद सिंह डोटासरा को नया पीसीसी चीफ घोषित किया है।
Sachin Pilot changes his bio on Twitter (pic 1) after being removed as Rajasthan Deputy Chief Minister and state Congress unit chief (Pic 2: earlier Twitter bio). pic.twitter.com/ro3UWqOdvN
— ANI (@ANI) July 14, 2020