30 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की
बीकानेर, मोमासर 14 जुलाई 2020
बीकानेर के मोमासर गांव में एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी खा ली। मोमासर चौकी इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि बताया की सुल्ताना राम मेघवाल पुत्र नोरतराम मेघवाल ने गांव के रामदेव मंदिर के पीछे स्थित वन क्षेत्र में पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था और पिछले 2 वर्ष से उसका इलाज बीकानेर में चल रहा था। युवक रात को खाना खाकर सोया था, रात को युवक की माँ की आंख खुली तो उसने देखा युवक अपनी चारपाई पर नही है, आपपास खोजने पर सुबह लगभग साढ़े 3 बजे युवक मन्दिर के पीछे एक नीम के पेड़ से लटका मिला । युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सौंप दिया ।